देहरादून, दून उद्योग व्यापार मंडल ने पदयात्रा निकाल कर बाजार में चलाया जागरूकता अभियान।

दून उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा पदयात्रा कर चलाया गया जनजागरण अभियान
देहरादून,कल 10 जुलाई दून उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा देहरादून के प्रमुख बाजार में पद यात्रा कर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु प्रत्येक दुकानदार को जागरूक किया गया व अपील की गई कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क एवं सैनिटाईजर के उपयोग का अधिक से अधिक ध्यान रखें।अपने-अपने परिवार का अपने कर्मचारियौं एवं अपने ग्राहक की सुरक्षा हेतु यह भी कोशिश करें कि अपने बाजार में ट्रैफिक जाम किसी भी परिस्थिति में न लगें।यह भी कोशिश करें कि अपने और अपने कर्मचारियौं के वाहनों को निकट की पार्किंग/मैदान/मन्दिर ग्राउण्ड/गुरूद्वारा में खडी करें एवं अपने ग्राहक से भी यह निवेदन करें कि वह अपने वाहन को ठीक से पार्क करें जिससे कि जाम लगने कि संभावना कम हो जाये।प्रशासन के द्वारा वोटिंग एवं अनलोडिंग का समय दोपहर 1बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।इस समय सीमा का भी हम सबको पालन करना है।जिस प्रकार से 4 महीने से हम सब एक जूट होकर कोरोना को हराते हुए आए हैं।आगे भी हमे उसी एकजूटता का परिचय देते हुए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे रहना है।और इस वैश्विक महामारी से लड़ना है।दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने जन-जागरण के दौरान प्रत्येक दुकानदार से कोरोना की रोकथाम हेतु उक्त विषयों पर गंभीरता से ध्यान देने हेतु आह्वान किया और यह भी कहा कि हम सबको इन बातौं का ध्यान देना है।जिससे कि हम अपने आप को इस महामारी से बचा सकें।जन जागरण अभियान घंटाघर से प्रारम्भ होकर पल्टन बाजार मिशन स्कूल चौक,कोतवाली से होते हुए धामावाला,मोती बाजार हनुमान चौक से होते हुए बाबूगंज दर्शनी गेट अखाडा बाजार भण्डारी चौक से होते हुए झण्डा बाजार से सहारनपुर चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान महामंत्री सुनील मैंसोन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी अरोडा,संगठन मंत्री दीपक गुप्ता,प्रचार मंत्री रोशन लाल गुप्ता,उपाध्यक्ष बृजलाल बंसल, उपाध्यक्ष राकेश महेन्द्रु, उपाध्यक्ष कुलभूषण अग्रवाल, मनीष नयाल ,पल्टन बाजार विजय कोहली,प्रतीक मैनी,झण्डा बाजार के अध्यक्ष जगमोहन रावत,पल्टन बाजार एकता समिति के अध्यक्ष विनय बंसल मीडिया प्रभारी राजेश बडोनी आदि मौजूद रहै।