देहरादून, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सचिन जैन को डिस्पेंसरी रोड़ बाजार का संयोजक बनाया गया।

देहरादून,कल 23 जून को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रति निष्ठा और कार्य भावना को देखते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा सचिन जैन को डिस्पेंसरी रोड बाजर का संयोजक पद दिया गया है।और आशा है कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे।इस अवसर पर पंकज मैसन ने कहा की जिस तरह लॉकडाउन के दौरान महाकाल के दीवानों ने तन मन धन से श्रद्धा पूर्वक पूरी निष्ठा से जो पिछले 70 दिनो तक लगातार जो पके हुये भोजन की और सुखे राशन की सेवा की है।वो बहुत सहरानीय है।पंकज मैसोन के द्वारा संस्था की बहुत प्रशंसा की और आगे भी संस्था के साथ मिलकर सेवा करने का आश्वासन दिया।इसी क्रम में स्थान योग माया मंदिर में महाकाल के दीवाने संस्था एवं योग माया मंदिर द्वारा सचिन जैन का स्वागत एवं सम्मानित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में अनिल आनंद,शमोती दीवान,रोशन राना,दीपक जैठी,सचिन आनंद, हेमराज अरोड़ा,जितेन्द्र मल्लिक,अंकुर जैन,मनन आनंद,शरद नागलिया,सचिन जैन,मयंक शर्मा,हर्ष सूरी आदि मौजूद रहे