देहरादून नेहरू कॉलोनी मैं लावारिस नोट मिलने से लोगों में मचा हड़कंप

पुलिस के द्वारा हिंदी मेगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
देहरादून:आज 19 अप्रैल को खबर मिली कि धरमपुर से नेहरू कॉलोनी जाने वाली सड़क पर पांच सौ के ओर सो रुपये के नोट बिखरे पड़े हैं,लेकिन किसी भी राहगीर ने उन नोटों को नही छुआ।और पुलिस को फोन करके सूचना दी गई,जहां एक तरफ लोग कोरोना कोविड 19 से घरों में रह कर सावधानी बरत रहे हैं।वहीं कुछ समाज के दुश्मन सड़कों पर नोट फेंक रहे हैं।लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से लोग इसकी सूचना पुलिस को दे रहे हैं।लेकिन कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोग किसी भी लावारिस समान व सड़कों पर पड़े नोटों को छूने से डर रहे है,वहीं इस बीच जब देहरादून में आज नेहरू कॉलोनी के पास सड़क पर पांच सौ के और सो रुपए के कई नोट पड़े दिखे तो लोगों में हड़कम्प मच गया जिसकी सूचना तुरंत नेहरू कालोनी पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैसों को वहां से उठाया। मामले के अनुसार आज 11 बजे फोन पर पुलिस को सूचना दी गई की धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स के बीच में डीएम टावर के गेट के पास सड़क किनारे पांच सौ के और सो रुपये के नोट लावारिस स्थिति में पड़े हैं।
सूचना पर नेहरू कॉलोनी चौकी से चीता पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन नोटों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो नोट किसी की जेब से निकल कर गिर गये हैं।पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछ-ताछ की और सीसीटीवी कैमरे देखने पर लावारिस रुपयों के मालिक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।थाना नेहरू कालोनी एस,एच,ओ दिल बार नेगी ने बताया कि ये रुपये किसी ने जान पूछ कर नही फेंके हैं।बल्कि किसी की जेब से गिरे हैं।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि यह रुपए किसी व्यक्ति से संबंधित हो तो चौकी नेहरू कॉलोनी से संपर्क करें।