FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून, नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन शाखा ने किया रेलवे को प्राइवेट हाथों में देने का विरोध।

देहरादून,आज दिनांक 03 मई को नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन शाखा देहरादून के द्वारा तीसरे दिन का का जन जागरण अभियान लोको शेड के साथियों के साथ के किया गया जिसमें सह शाखा सचिव नरेश गुरुंग ने संचालन किया और रनिंग के साथियों को ए एल के ए रनिंग एलाउंस ना मिलने का विरोध किया बी.एस.राजपूत ने रेलवे को प्राइवेट हाथो मै सौंपने का विरोध किया।अंत में शाखा अध्यक्ष उग्रसेन सिंह ने सभी कर्मचारियों को एक साथ मिल कर विरोध में साथ देने के लिए कहा और साथ में ये भी कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक अपनी हक की लड़ाई नही जीत सकेंगे।आज के विरोध प्रदर्शन में राकेश नौटियाल,गिरीश भट्ट,विनोद नौटियाल,नरेश कुमार,रमेश सिंह,तेजिंदर सिंह,सी.पी.सिंह,विजय,अजीत,सुरेन्द्र सिंह,नौटियाल जी,जय प्रकाश,देवानंद,सतपाल,रियाज़ अहमद आदि शामिल थे।