आम आदमी पार्टी ने दी शहीद अश्व शक्तिमान को श्रद्धांजलि
देहरादून,आज शहीद स्थल मसूरी में आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के शहीद अश्व शक्तिमान को उसके शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धाजंलि दी गयी।शक्तिमान अप्रैल 2016 में अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए घायल हुआ था।और 20 अप्रैल 2016 को शहीद हुआ।इस मौके पर शक्तिमान को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि आज शक्तिमान की कुर्बानी को भुला दिया गया है,जो बिल्कुल भी न्यायसंगत नही है।शक्तिमान को केवल पशु न समझा जाय बल्कि शक्तिमान भी एक जवान की तरह अपने कर्तव्य पर मुस्तैद था।
अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए शहीद हुआ है।उसके बलिदान को सम्मान दिया जाना चाहिए।पिरशाली ने यह भी कहा कि आज की श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से हम ये संदेश प्रसारित करना चाहते हैं कि शक्तिमान की कुर्बानी को हल्के में न लिया जाए।उसका अवमूल्यन न किया जाय इसलिये हम मांग करते हैं कि उसकी प्रतिमा को किसी सार्वजनिक स्थान पर लगाया जाये और प्रतिवर्ष सरकार नही तो कम से कम उत्तराखण्ड पुलिस को उसके प्रति विशेष सम्मान प्रकट करते हुए उसके शहीदी दिवस को मनाना चाहिये इस मौके सुनील पवार,सुधीर डोभाल,संगठन मंत्री सुमित दयाल,हिमांशु नेगी,आशीष राणा,जीतू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे