FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून बसंत विहार में अंग्रेजी के शराब के ठेके में शटर को तोड़कर रंगे हाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा पुलिस की बड़ी कामयाबी

*देहरादून* 13 मार्च को वसंत विहार, बल्लीवाला चौक के पास एक अंग्रेजी शराब के ठेके में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ठेके का ताला तोड़कर ₹160000 /-की नगदी व अंग्रेजी शराब की बोतलें चोरी होने के संबंध में दुकान मालिक जयप्रकाश जयसवाल निवासी महाराजगंज उत्तर प्रदेश तथा उसी रात दुर्गा प्रोविजन स्टोर जीएमएस रोड में शटर का ताला तोड़ कर ₹5000 /व अन्य कागजात चोरी होने के संबंध में संजय गुप्ता निवासी अलकनंदा एनक्लेव ,जीएमएस रोड, देहरादून द्वारा 15 मार्च को थाना बसंत बिहार में मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेजो का गहनता से अवलोकन कर सर्विलांस के माध्यम से नंबरों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका विश्लेषण किया गया ।साथ ही पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आए अभियुक्तों वह जमानत पर छूटे पूर्व अपराधियों का सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।फल स्वरुप पुलिस टीम द्वारा 16 मार्च को दोनों चोरियो को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को तलाशने को क्षेत्र में निरीक्षण भी किया। पुलिस टीम द्वारा लवली मार्केट स्थित एक दुकान का शटर तोड़ते हुए चोरी का प्रयास करते हुए(1 )अजय यादव उर्फ, अज्जू( 26 )पुत्र विजय यादव मकान नंबर बी, 81 डीडीए फ्लैट लाजपत दिल्ली,( 2 )विनय गोलू उर्फ कलेजी (23) पुत्र गोपाल निवासी पंडित वाणी थाना कैंट देहरादून ,( 3) दीपक शर्मा 23 पुत्र राम प्रकाश निवासी पंडित वाडी थाना कैंट देहरादून, को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से पूर्व में की गई चोरियों का शत-प्रतिशत माल भी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अजय द्वारा दिल्ली से देहरादून आते हुए 14 मार्च को बस में एक एसआर कंपनी का लैपटॉप भी चोरी किया गया था। इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त विनय पर थाना बसंत बिहार में पहले से 5 दीपक शर्मा के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं अजय पर थाना बसंत बिहार में 4 व थाना लाजपत में एक मुकदमा दर्ज है ।गिरफ्तार युवकों की आपसे दोस्ती थी, वह तीनों नशे के आदी थे और परिवार से बेदखल थे। नशे की आदत व अपने खर्चे पूरे करने के लिए वह लोग रात में विनय की स्कूटी से घूम कर बंद दुकानों की रेकी करते थे। जिसमें एक अभियुक्त दुकान का ताला व शटर तोड़कर चोरी करता करता था। तथा 2 व्यक्ति सड़क पर रेकी करते थे दिनांक 13 व 14 मार्च को परचून की दुकान का ताला तोड़कर मिले पैसों से शराब पीने की तलब बुझाने को उन्होंने बल्लीवाला में शराब की दुकान का ताला तोड़, शराब की बोतले चोरी की व ₹160000 रुपए भी चोरी किए, तभी पुलिस की सायरन की आवाज सुन उन्होंने सीसीटीवी का डीवीआर निकाल लिया, और उसे रास्ते में फेंक द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button