देहरादून,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने 8 वीं बार अध्यक्ष बनने पर सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस तरह से मुझ पर लम्बे समय से युवा अधिवक्ता और सीनियर अधिवक्ताओं ने चुनाव मे वोट देकर विश्वास जताया है।उसी तरह से उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा।और किसी को निराश नहीं होने दूंगा। उन्होंने ये भी कहा की वो हमेशा अधिवक्ताओं की आवाज को उठाते आये हैं।और हमेशा उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा की अधिवक्ताओं द्वारा मिले अपार समर्थन,प्यार,सहयोग और आपके अमूल्य मत द्वारा वे पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।उन्होंने कहा की अधिवक्ताओं का यह प्यार और सहयोग ही मुझे अधिवक्ता समाज के लिए कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। व् हमारी कार्यकारणी निरंतर अधिवक्ता समाज के लिए हितकारी कार्यो को करने के लिए तत्पर रहेगी। अध्यक्ष कंडवाल कुछ लाईन अधिवक्ताओं के लिए लिखी हैं. ना रुका था ना रुकुंगा ना थका था ना थकूँगा… विकास किया था..विकास करूँगा..