देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर दावेदारों कि मीटिंग शुरू हो गई है। देहरादून में बार एसोसिएशन के चुनाव कि तारीख ते हो गई है। और 12 अप्रैल को बार एसोसिएशन के चुनाव होने हैं।जिसको लेकर उम्मीदवारों ने अपनी अपनी बैठक शुरू कर दी है। बार एसोसिएशन के दावेदार रंजन सोलंकी ने भी अपने समर्थको के साथ बैठक शुरू कर दी है। बैठक में समर्थकों को जिम्मेदारी सोंपी गई है। सोलंकी अध्यक्ष पद के दावेदार हैं।
और किसी भी तरह कि कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी कमर कस ली है। वही वर्तमान अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल भी इस चुनाव को हल्के में नहीं ले रहे हैं। क्योंकि वो लगातार चार बार के अध्यक्ष हैं। इसलिए उन्होंने भी चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है।