FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, भगत सिंह कालोनी में महिला शक्ति ट्रस्ट नें लगया निःशुल्क चिकित्सा शिविर,बड़ी संख्या में जरूरत मंदो नें उठाया लाभ

आज दिनांक 6 नवम्बर 2021को उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के भगत सिंह कालोनी मे दून महिला शक्ति ट्रस्ट की ट्रस्टी तसनीम कौसर के द्वारा निःशुल्क एलोपैथिक परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें पार्षद हाजी मोहम्मद इलियास अंसारी वार्ड नंबर-49 भगत सिंह कालोनी के सहयोग से लगाया गया।

जिसमे मुरादाबाद के मशहूर डॉक्टर मोहम्मद शायगान MBBS MD FIEC (AMU, Aligarh) Cert, Diabetology (Royal College Of Physician, England) CICKD,ACMDC, CCCS (Fortis Delhi) Former Doctor AIIMS Consultant Physician and Lifestyle Diseases और साथ ही डॉक्टर मेहताब शायगान MBBS(IMC, Indore) FIOG(Apollo Delhi) Ex Ko Shaktinagar

Consultant Obs and Gynae द्वारा अपना बहुमूल्य समय देकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया गया।दून महिला शक्ति ट्रस्ट की ट्रस्टी तसनीमा कौसर एवं पूरी टीम की तरफ से डॉक्टर का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।ओर साथ ही भगत सिंह कालोनी के पार्षद इलियास अंसारी जी का भी बहोत बहोत धन्यवाद जिनके सहयोग से आज हमारा कार्यक्रम सफल रहा और ज्यादा से ज्यादा जनता लाभान्वित हुई।ट्रेजरार अनिता भट्ट का कहना है

कि दून महिला शक्ति ट्रस्ट का यह सौभाग्य है कि वह निरंतर समाज सेवा के कार्यों मे लगा रहता है।और सेवा से बहुत सुकून और खुशी महसूस होती है,जब निस्वार्थ सेवा करते हैं,और किसी के काम आते हैं। आज इस निःशुल्क कैम्प में डॉक्टर साहब के द्वारा लगभग 100 मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button