देहरादून, महंगाई के खिलाफ महानगर महिला कांग्रेस ने एश्ले हॉल चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका
देहरादून आज 14 फरवरी को महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी ने महंगाई बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर पुतला फूंका कमलेश रमन ने कहा कि जब से केंद्र में सरकार आई है तब से महंगाई चर्म सीमा पर पहुंच चुकी है। और सरकार है।कि चुपी साधे हुए है।बेरोजगार युवाओं का कंही कोई भविष्य नही है आज युवा सड़को पर है ये सरकार की नाकामी है जो देश की जनता को अच्छे दिनों का वादा कर गुमराह करने का काम किया हालात बद से बतर हो गए हैं।पूरा देश आज मोदी जी को नींद से जगाने के लिए सड़कों पर है।
आलम ये है कि सरकार कुंभ कर्ण की नींद सोई हुई है।कार्यकर्म में उपस्थित ऊषा देवी महानगर महामंत्री, संगीता रानी वार्ड अध्यक्ष,लेख राज वार्ड अध्यक्ष,बबिता,सरोज, बीना देवी,आशा,सीमा रानी,शांति,बेबी, ओमकारी,उर्मिला, बन्दना,रेखादेवी,सुनीता देवी,मंगला देवी,आदि मौजूद रहे।