देहरादून में कोर्ट की फटकार के बाद अतिक्रमण पर चली जेसीबी कई दुकानदार हुए बेरोजगार।
देहरादून,आज आई एस बी टी हरिद्वार बाई पास पर प्रशासन के आदेश पर दुकानों को किया सील।
आज देहरादून आईएसबीटी हरिद्वार बाई पास पर कम समय पर नोटिस दिए गए और दुकानों को सील किया गया।जिसमे दुकान स्वामियों में आक्रोश है कि उनको चौबीस घण्टे से भी कम का समय दिया जा रहा हैं।आज प्रशासनिक टीम आई और दुकान सीज करने लगी जिससे दुकानदार हैरान हो गए कि कुछ समय पहले नोटिस जारी हुआ और दुकानें सील कर दी जबकि कोई अतिक्रमण की टीम नही आई,और ना ही ये दुकानें अतिक्रमण में आती हैं।अगर ये दुकानें अतिक्रमण में होती तो जब शहर में अतिक्रमण लगा था तो तब क्यों नही हटाई गई अब सरकार के अधिकारियों को हाईकोर्ट की फटकार पड़ने पर ये पूछा गया कि अतिक्रमण क्यों रोका गया।तो अधिकार अपनी खीज दुकानदारों पर निकाल रहे हैं।
जबकि शहर में जहाँ-जहां अतिक्रमण लगाया गया है उसके खिलाफ व्यापारियों में रोष है।उनका कहना है कि अभी तो हर तबके के आदमी कोरोना की मार झेल रहा है।और अब जाकर थोड़ा काम पटरी पर आया था और अब त्यौहार भी सर पर है। बाजार में ग्राहक पहले से ही नही है।और शासन-प्रशासन का ये रवैया व्यापारियों के खिलाफ है।अतिक्रमण में आई दुकानों के टूटने पर व्यापारी क्या करेगा वो अपनी दुकान ठीक करेगा या कर्मचारियों की सैलरी देगा।कोरोना में टूट चुका दुकानदार अभी संभल भी नही पाया था कि सरकार की तरफ से ये मार पड़ गई वहीं आईएसबीटी के दुकानदार अपने क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली से मिले लेकिन वहां से भी राहत के नाम पर एक प्रार्थना पत्र दुकानदारों से लेकर मुख्यमंत्री से बात करने को कहकर विधायक चमोली ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।जो दुकानदारों के लिए नाकाफी है क्योंकि प्रशासन की ओर से कोई समय नही दिया जा रहा है।