देहरादून में मनीषा के हत्यारों की फांसी की मांग को लेकर वंचित समाज विकास मोर्चा ने इंद्राकालोनी से कैंडल मार्च निकाल कर गांधी पार्क में मोमबत्ती जलाकर मनीषा को श्रदांजलि दी।
हाथरस में मनीषा के हत्यारों की फांसी की मांग को लेकर देहरादून में भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
देहरादून में आज वंचित समाज विकास मोर्चा ने हाथरस में दलित युवती मनीषा को गांधी पार्क में मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी जिससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मनीषा के साथ गैंग रेप करने के बाद बड़ी दरिंदगी के साथ उसकी जीभ काटी गई गर्दन की ओर रीड़ की हड्डी तोड़ी तोड़ी गई उसके कुछ दिन बाद मनीषा की अस्पताल में मौत हो गई जिसकी वजह से देश की जनता में भारी आक्रोश है।देश मनीषा के हत्यारों की फांसी की मांग कर रहा है।
आज वंचित समाज विकास मोर्चा ने चक्कू मोहल्ला इंद्रा कालोनी से भारी संख्या में गांधी पार्क तक रैली निकाल कर मनीषा के हत्यारों की फांसी की मांग की और दो मिनिट का मौन धारण कर मोमबत्ती जलाकर मनीषा को श्रदांजलि दी।इस अवसर पर सुशील कुमार प्रधान,अनिल कुमार शर्मा,ओ पी चौटाला,राज पारचा, पार्षद अर्जुन सोनकर,दीपक सैलवान,ममता सैलवान,संगीत,राजेश गोदियाल,सुनील कुमार,राकेश टांक,राधा देवी,नेहा,विमलेश,निर्मल,सुरेसा देवी,मंगू देवी,संगीता देवी,नीरज सोनकर आदि मौजूद थे।