देहरादून,राजपुर विधानसभा विधायक खजानदास का शिवाजी मार्ग वार्ड न0 24 के क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत आज शिवाजी मार्ग वार्ड न0 24 के क्षेत्रवासियों ने राजपुर विधानसभा विधायक का स्वागत किया। स्वागत समारोह में विधायक खजानदास ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस तरह से जनता ने भारी मतो से जिताया है। ये मेरी जीत नहीं राजपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों की जीत है।उन्होंने ये भी कहा की कुछ कार्य अधूरे रह गये थे।उनको दुबारा से शुरू किया जायेगा।उन्होंने कहा की जिस सामुदायिक भवन में आज स्वागत समारोह हुआ है
उसके ऊपर एक हाल बनवाया जायेगा।जिससे गरीब व्यक्ति इस सामुदायिक भवन में आसानी से कार्यक्रम करवा सकें।विधायक खजानदास ने कहा की मोदी जी हर संभव गरीब की सेवा में लगे हैं। और जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने है देश मजबूत हुआ है। और उसी तरह से क्षेत्र में हम भी मजबूती से काम करेंगे।हर घर में श्रमिक कार्ड बनवाये जायेंगे।जिससे की गरीब आदमी को उसका लाभ मिल सकें। इस स्वागत समारोह में अम्बेडकर नगर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, वार्ड 24 पार्षद विशाल कुमार,पूर्व पार्षद मुरलीधर शर्मा, छबील बाग के प्रधान अशोक नहार,राजिंन्द्र चौधरी,विनोद कुमार,निहाल चंद,प्रदीप कुमार गगट,दीपक गगट,मीन्दर सिंह, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।