देहरादून रायवाला पुलिस व एसओजी ग्रामीण द्वारा पेशावर अंतर्राज्यीय सपेरा गिरोह के 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई पांच चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा

जनपद देहरादून मैं पुलिस वह एसओजी ग्रामीण द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई में एक पेशेवर अंतर राज्य सपेरा गिरोह के 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर रायवाला, ऋषिकेश ,सहसपुर क्षेत्र में हुई पांच चोरियों का खुलासा किया गया बादी ( सुबोध सिंह) द्वारा लिखित तहरीर दी गई जिसमें की उनके भतीजे के घर रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा कमरे का ताला तोड़कर अंदर से सोने व चांदी तथा नगदी की चोरी की गई दूसरे वादी *वीरेंद्र सिंह)
द्वारा लिखित तहरीर में उसके घर से ₹17000 चोरी हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व चोरी की घटनाएं हेतु निर्देश दिया गया । जिसमें की पुलिस टीम द्वारा मुख भरी तंत्र द्वारा सूचना पर पुलिस ने तीन पानी पुलिया पर तीन व्यक्तियों को खड़े दिखा, जो आपस में चोरी का सामान बांट रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर मौके पर छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया जिन की तलाशी लेने पर से चोरी की घटनाओं में संबंधित माल का घटना में ताला तोड़ने और खिड़की की ग्रिल निकालने के लिए रखे गए औजार भी बरामद हुए ।अभियुक्त सूरज नाथ पुत्र बसंत नाथ सपेरा बस्ती भनियावाला, लग्नात पुत्र शशि नाथ सपेरा बस्ती भनियावाला, चीनू पुत्र चंद्रनाथ निवासी बिजनौर ,नागमणि निवासी बिजनौर, नीरव भनियावाला, संदीप पुत्र सुरेंद्र नाथ हरिद्वार (,वांछित अभियुक्त फौजी नात पुत्र कल्लू नाथ हरिद्वार, गोपीनाथ वांछित अभियुक्तों पर मुकदमा जारी है) बाकी सभी अभियुक्तों से एक सोने का हार, एक मांग टीका, 1 जोड़ी कान कान के कुंडल, 2 जोड़ी पाजेब, 1 जोड़ी कान के लटकन, एक मंगलसूत्र, 2 जोड़ी हाथ के कंगन, 1 जोड़ी पायल, दो नाक की लोंग, 1 जोड़ी कान की बाली, दो सोनी के कैमरे, एटीएम कार्ड ,₹10,000 सारा माल लगभग ₹3.75000 का बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।