देहरादून रायवाला स्कूटी पर 65 पव्वे देशी शराब जाफरान की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून, रायवाला स्कूटी पर 65 पव्वे देशी शराब जाफरान की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
कोरोनावायरस से सुरक्षा को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्था बनाते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया है।श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून महोदय व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में थाना डोईवाला के द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी लोक डाउन के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब की तस्करी होने की संभावनाओं के मध्य नजर थाना रायवाला के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को अवैध रूप से शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज 04 जून को एक अभियुक्त सोनू चौहान पुत्र स्वर्गीय स्वरूप सिंह चौहान निवासी गली नंबर 3/14 बीघा मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल को स्कूटी हौंडा एक्टिवा UK14G3840 पर 65 पव्वे देशी शराब जाफरान की तस्करी करते सत्यनारायण मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।