देहरादून, रेलवे कर्मचारियों ने कोरोना वाइरस के दौरान ड्यूटी पर सरकार द्वारा कोई सुरक्षा किट मुहैय्या न कराये जाने पर रेलवे परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

देहरादून,आज 04 जून को नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन का जन जागरण अभियान विधुत विभाग के साथियों के साथ किया गया।रेलवे के कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है।यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों को कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नही किये गए हैं।कर्मचारियों के हित के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाये हैं।ना तो कर्मचारीयोँ गल्फ़स,सेनिटाइजर, ना ही पी पी ई किट दिए गए हैं।जबकि रेलवे को प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा है।जिससे कर्मचारियों में आक्रोश उतपन्न हो रहा है।और आज इसलिए धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया।उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा ना होने से रेलवे कर्मचारी को ड्यूटी पर खतरा है।साथ ही रेलवे को प्राइवेट हाथो और कर्मचारियों का डी ए फ्रिज करने का विरोध किया गया।आज के विरोध प्रदर्शन उग्रसेन सिंह अध्यक्ष,बी एस राजपूत,अरविंद काईसिव,तेजिंदर सिंह,नरेश कुमार,देव ज्योति,अर्जुन सिंह,शिवलाल,नवनीश,दीव्य,गंगा चरण,सुशांत,चैन सिंह,ओमवीर,विजय,कविता,उर्मिला,ध्यान सिंह,प्रकाश,अनुज आदि सामिल थे।