देहरादून, रेसकोर्स चौक पर मनीषा को श्रदांजलि देते राष्ट्रीय महृषि बाल्मीकि सेना।

आज 30 सितम्बर को राष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय महामंत्री जयपाल वाल्मीकि ने मनीषा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुऐ भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुऐ कहां की हाथरस में मनीषा वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ दरिंदों ने किस हैवानियत की हद को पार कर साथ ही मानवता को तार-तार शर्मसार किया और हैवानियत की शिकार मनीषा बेटी ने दम तोड़ दिया 19 वर्षीय मनीषा जिसने कि अभी ठीक से दुनिया को समझा जाना भी नहीं था।आज हमारे बीच नहीं रही महर्षि वाल्मीकि सेना केंद्र की सरकार से पुरजोर मांग करती है कि एक विशेष सत्र बुलाकर ऐसे दरिंदों के लिए शूट एंड साइट का कानून बनाए ताकि भविष्य में फिर मनीषा जैसी बहन बेटी के साथ इस प्रकार की घिनौनी घटना ना घटे श्रद्धांजलि देने वालों में अरुण चौहान प्रदेश अध्यक्ष महर्षि वाल्मीकि सेना, राजेंद्र केसला जी, वरिष्ठ समाजसेवी, क्षेत्रीय पार्षद गणेश बड़थ्वाल जी, सोमचंद छाछर जी ,गौतम सिंह राजा,संजय,विनोद महार, आकाश पवार जी,नीरज नागलिया,राजकुमार टिंकू, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बहुत ही दुखी मन से बेटी मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित की