FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून रेसकोर्स बन्नू स्कूल के सामने वाल्मीकि चौक कि मांग को लेकर अनशन पर बैठे जय पाल वाल्मीकि व केंडल मार्च निकलते वाल्मीकि समाज

आज वाल्मीकि चौक कि मांग को लेकर वाल्मीकि समाज नें रेसकोर्स चौक पर धरना प्रदर्शन किया

देहरादून 17 नवंबर 2021 को रेसकोर्स चौक बन्नू स्कूल के सामने वाल्मीकि चौक कि मांग को लेकर बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज नें धरना-प्रदर्शन के बाद शहर में केंडल मार्च निकला, वाल्मीकि चौक कि मांग को लेकर तीन दिन से अनशन पर बैठे जयपाल वाल्मीकि नें समाज को साथ लेकर इस चौक पर भगवान वल्मीकि प्रकट दिवस पर मूर्ति स्थापना कि थी।

लेकिन पुलिस प्रशासन नें वो मूर्ति हटा दी जबकि राज्य सरकार नें इस चौक को वाल्मीकि चौक बनाने के लिए आश्वासन दिया था।इस मौके पर आप पार्टी के sc,st के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सैलवान नें संचालन करते हुए सरकार से मांग कि है कि जल्द से जल्द इस चौक को भगवान वाल्मीकि चौक रखा जाय।

सैलवान नें ये भी कहा कि अगर सरकार इस फेंसले को जल्दी नहीं लेती है तो आने वाले 2022 के चुनाव में इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि राजपुर विधानसभा में विधायक कि हार-जीत बड़ा फेंसला वाल्मीकि समाज करता है। जबकि इस मौके पर कांग्रेस महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन,आप पार्टी कि महानगर महिला मोर्चा कि महानगर उपाध्यक्ष ममता सैलवान,भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघट,भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री जगराम सिंह,कांग्रेस प्रदेश संयोजक मोहन काला,

आशा टम्टा,सुनील घाघट,दीप चंद,देवेंद्र गॉड,रामपाल,संध्या चौटाला,प्रतिमा,संजय कनोजिया,गंगोत्री,फ़िरदौस,सुमित शर्मा, सुरजीत सिंह,लक्ष्मी राय,विक्की मेहरा,गौतम,श्याम सिंह,विशाल कुमार,राजकुमार,त्रिलोकी चंद, भावदस यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अमन उज्जैन वाल आदि बड़ी संख्या में लोगों नें केंडल मार्च निकला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button