देहरादून, रेसकोर्स से चन्दर नगर को जोड़ने वाली सड़क को कॉलोनी वासियों द्वारा गेट लगाकर मुख्य मार्ग को किया गया बन्द।
देहरादून,रेसकोर्स से चंद्र नगर को जोड़ने वाली सड़क पर गेट लगाकर किया गया अतिक्रमण।
चन्द्र नगर के मुख्य मार्ग को रेसकोर्स जाने वाली सड़क को कुछ लोगों द्वारा 4 अप्रैल को गेट लगा कर मुख्य मार्ग बंद करके अतिक्रमण किया गया है।जिससे क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने मांग की है कि गेट हटाकर क्षेत्र की जनता को न्याय दिलाने के लिए मांग की है।जब लोगों ने लक्खीबाग चौकी में जाकर बताया तो पुलिस ने मौके पर जाकर गेट हटाने के लिए निरीक्षण करने गए तो द्वितीय पक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमति के अनुसार गेट लगाया गया है।जब प्रथम पक्ष ने पुलिस अधिकारी को कहा कि जिलाधिकारी की अनुमति की परमिशन दिखाए तो द्वितीय पक्ष ने परमिशन नही दिखाई और पुलिस बिना कार्यवाही के चली गई।और क्षेत्र के लोगों को न्याय नही मिला।