FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, विशाल बिरला ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की कार्यकारणी का किया गठन।

देहरादून, आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ पंजीकृत 9742 ट्रेड यूनियन की उत्तराखण्ड शाखा के अंतर्गत जिला देहरादून की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने घोषणा में कहा कि मजदूरों,सरकारी,गैर सरकारी,अल्प अवधि व इनके आश्रितों के प्रति प्रतिबधता व संघ के संविधान में निहित उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हेतु गढ़वाल मण्डल कार्यकारिणी,प्रभारी राजेन्द्र मचल की अनुशंसा पर प्रदेश नेत्रत्व की सहमती अनुसार फ़ोन पर वार्ता व गहन मंथन उपरांत निम्न सलग्न सूची अनुसार जिला देहरादून की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।नवनियुक्त सुयोग्य पदाधिकारियों के समन्वय व दूरदर्शिता से लक्षित समूह को उनका हक़ व होने वाले शोषण के विरुद्ध मजबूत सहयोग प्राप्त होगा।वीडियो कांफ्रेंसिंग व फ़ोन काल के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिरला ने सभी जिला पदाधिकारियों को शुभकामनाये देते हुए कोरोना महामारी (कोविड-19) में विशेष निर्देश दिए की सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क,गल्फ़स व हैण्ड सेनीटाईजर का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करते हुए संघठन के विस्तार व अन्य आवश्यक मंथन हेतु फोन काल,विडियो कांफ्रेंसिंग का प्रयोग करें।प्रदेश प्रमुख महासचिव रामकुमार चौटाला,प्रदेश सचिव,विशाल भारती,प्रदेश सदस्य,किरणपाल,अनि,की स्वीकृति प्राप्त कर जिला प्रभारी संजय कांगड़ा,जिला अध्यक्ष अरविंद घावरी व जिला महासचिव दिनेश चरण ने संघ परिवार में सभी नवनियुक्त सदस्यों का फोन कोल के माध्यम से स्वागत किया।अध्यक्ष ने बताया कि वे जिला देहरादून कार्यकारिणी सूची सलग्न अनुसार कृपया संज्ञान लेने का कष्ट करे।कार्यकारणी में अजय कुमार,रमेश कांगड़ा,रमेश चिनालिया,बॉबी कुमार,जगदीश प्रसाद कर्याल संजय कुमार,अरविंद घावरी आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button