FeaturedUttarakhand News

देहरादून शिवजी मार्ग वार्ड 24 में स्थित सामुदायिक भवन को ओं0एन0जी0सी ने भेंट किया जरूरत का सामान।

देहरादून शिवाजी नगर वार्ड 24 मे स्थित सामुदायिक भवन में क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए आज ओ0एन0जी0सी कम्पोनेंट प्लान ने नंदा फाउंडेशन द्वारा के लिए सौ कुर्सी एक कंप्यूटर एक प्रोजेक्टर और एक साउंड साउंड सिस्टम भेंट किया गया।

इस कार्य को बढ़ाने के लिए छबिल बाग के प्रधान अशोक नहार ने ओ0एन0जी0सी की यूनियन को एक पत्र भेजा जिसमें किसी की शादी,विवाह,छटी,मुंडन, जन्मदिन,राजनैतिक व गैर राजनैतिक कार्यक्रम सामुदायिक भवन में किये जाते हैं तो वहाँ ना तो बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था है।

ना हिसाब किताब के लिए कम्पियुटर है।और ना ही साउंड सिस्टम है।और बहुत सी इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं की लिस्ट प्रधान अशोक नहार जी द्वारा दी गई थी। जिसमें कुछ मांगो को पूरा करते हुए ओ0एन0जी0सी कम्पोनेंट प्लान के एस0सी0एस0टी यूनियन ओ0एन0जी0सी के सहयोग से सामुदायिक भवन को ये जरूत का सामान नंदा फाउंडेशन माध्यम से दिया गया।

जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार ने ओ0एन0जी0सी चेरमैन जगमोहन सहित सभी सदस्यों को रामयण कथा की पुस्तक भेंट की,इस अवसर पर पूर्व चेरमैन तारा चंद,सेक्टरी रणवीर तोमर,यूनियन सदस्य अनिल कुमार,नंदा फाउंडेशन की नीलम ढोंडियाल व समाज सेवक गोपाल सिंघल व आशीष मौजूद रहे।सभा में मौजूद सचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार,स्टोर कीपर प्रदीप घाघट,निहाल चंद,राजेंदर चौधरी,समर्थक दीपक सैलवान,सुनील कुमार,ओमप्रकाश राही विनोद कुमार,वंशपाल,नाथीराम,इलमचंद, दीपक कुमार,अनिल कुमार आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button