देहरादून संभव फाउंदेशन ने लगाया रक्तदान शिविर जिसमें दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। आज सम्भव फाउंडेशन ने काँवली रोड़ स्थित सामुदायिक भवन मे रक्तदान शिविर केम्प लगाया जिसमें दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। फाउंदेशन के सदस्य नितिन चंचल ने कहा की रक्तदान महादान है। उन्होंने कहाँ की रक्त नालियों मे नहीं नाड़ियों मे बहना चाहिए। रक्तदान से कई मजबूर लोगों कई जान बचाई जा सकती है।इसलिए सम्भव फाउंदेशन हमेशा समाज के हित मे कार्य करते रहते।
इसमें इन्द्रेश हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित चंद्रा और मोहित मौजूद रहे।इसमें फाउंडेशन के सदस्य आकांशा बीष्ट, निकिता गोसाई, प्रतिष्ठा रावत, सूरज पोखरियाल,वंश, अमित भट्ट, दीपिका बिष्ठ,कार्तिक पटेल,शिखर बिष्ट,अंकिता रावत,निकिता पोखरियाल, अंशिखा रावत,जसविंद्र,शाहिल अली आदि मौजूद रहे।