FeaturedUttarakhand News

शहर को स्वच्छ बनाने व प्लास्टिक का प्रयोग न करने को स्कूली बच्चों ने रैली निकाली।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी

शहर को स्वच्छ बनाने व प्लास्टिक का प्रयोग न करने को स्कूली बच्चों ने रैली निकाली।

मसूरी। नगर पालिका परिषद, नेशनल मिशन आॅफ हिमालयन स्टडीज, कीन एवं हिलदारी के संयुक्त प्रयास से विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मसूरी को स्वच्छ रखने, हराभरा रखने व प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली।


जन जागरूकता रैली लंढौर चैक से शुरू होकर लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चैक, इंद्रमणि बडोनी चैक, शहीद स्थल मालरोड होते हुए गांधी चैक तक गई। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने नारेबाजी के साथ मसूरी को स्वच्छ बनाये रखने का आहवान किया। बच्चे स्वच्छ रखो अपना परिवेश जिससे स्वच्छ रहेगा देश,स्वच्छता का कर्म अपनाओं इसे अपना धर्म बनाओ, गंदगी को दूर भगाओ स्वच्छता को अपना कर्म बनाओ, प्लास्टिक हटायें, जीवन बचायें धरती को स्वच्छ बनायें, कदम कदम से प्लास्टिक हटायें आओ धरती को स्वर्ग बनायें, हम सबका है एक ही नारा प्लास्टिक को हटाना लक्ष्य हमारा, साफ सुथरा मेरा मन देश मेरा सुंदर हो, प्यार फैले सड़कों पर कचरा डिब्बे के अंदर हो आदि नारे लगा कर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली में नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी को देश का सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन बनाने के लिए सभी शहर वासी सहयोग करें व कूड़ा, कूडे़दान में डालें। वहीं कहा कीन संस्था जो घर घर से कूड़ा एकत्र कर रही है उसमें गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग रखें व उनको दें। ताकि शहर स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में स्कूली बच्चों के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई है। वहीं पर्यटकों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वे कूड़ा फैलायें नहीं इधर उधर न डाले व कूड़ादान का उपयोग करें। इस मौके पर हिलदारी के अरविंद शुक्ला ने कहा कि मसूरी को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से रैली निकाली गई जिसमें मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि यह मंुहिम पूरे माह चलेगी व अब स्कूलों के किसी को भी प्लास्टिक की थैली ले जाना बंद किया गया है केवल कपड़े की थैली ही ले जा सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अब कूड़े का वर्गीकरण किया जा रहा है जिसमें गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, जैविक कूडा व हानिकारक कूडा, सभी को अलग किया जा रहा है। रैली में शामिल मसूरी गल्र्स इंटर कालेज की छात्रा खुशी ने कहा कि अपने शहर को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है, व रैली के माध्यम से लोगों सहित पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं कि वे गंदगी न फैलायें व शहर, अपने घरों के आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखे व प्लास्टिक का प्रयोग न करें। रैली में कीन संस्था के अशोक कुमार, भारत विकास परिषद की अध्यक्ष राजश्री रावत, सहित नेशनल मिशन आॅफ हिमालय स्टडीज से जुड़े लोग भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button