देहरादून, सहसपुर में सट्टा लगाते हुए एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन संवाददाता ईलम सिंह चौहान देहरादून।
*सहसपुर मे 2140/ रूपये के साथ (01) एक अभियुक्त सट्टा लगाते हुए किया गिरफ्तार*
देहरादून जिले के थाना सहसपुर के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर ने चोरखाला जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति द्वारा सट्टा लगाने की सूचना दी । पुलिस चोरखाला जाने वाले रास्ते के पास गई तो वहां एक व्यक्ति सट्टा लगा रहा था। जो पुलिस को देखकर अपनी मो0सा0 सं0 UK07AW-1319 को स्टार्ट कर भागने लगा लेकिन पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्ति को जुर्म-धारा 13 जुआ अधि0 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।अभियुक्त का नाम खलील अहमद पुत्र मेहन्दी हसन निवासी लक्ष्ममीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष है ।अभियुक्त से 2140/रूपये बरामद किए गए और गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में का० मौ इरशाद,का० नवीन कोहली,का० दीपक चौहान आदि शामिल रहे।




