FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून, सेवा भारती महानगर द्वारा खुड़बुड़ा में जरूरत मन्दो को राशन वितरण किया गया।
देहरादून, आज सेवा भारती महानगर द्वारा खुडबुडा मोहल्ला,पंडित कॉलोनी,में जरूरतमंद गरीब परिवारों को कच्चा राशन वितरण किया गया।जयपाल बाल्मीकि सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड, का राशन वितरण मैं विशेष प्रयास रहा।जयपाल बाल्मीकि ने कहा कि जबसे कोरोना महामारी से लोक डाउन लगा है।सेवा भारती संस्था जरूरत मन्दो को राशन वितरण करती आ रही है।जिसमें मुख्य रूप से सेवा भारती के महानगर सचिव डॉ अभय डॉ0 आनंद क्षेत्रीय पार्षद अनीता गर्ग,अनूप गोयल,भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चौहान जी, आर्य नगर के प्रधान व भाजपा नेता जसवीर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता संजीव मनोठिया जी, आदि उपस्थित रहे।