FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून स्थित एक होटल में सन्धिग्ध प्रस्थितियों में एक युवक की मौत पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी l
देहरादून, आज राजपुर रोड़ पर स्थित एक होटल में आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर के सुपुत्र सिकंदर कलेर की सन्धिग्ध प्रस्थिति में मौत हो गई। जिसकी जाँच जाखन चौकी पुलिस व मोके पर पहुंचे सीओ डालनवाला जूही डबराल और सीओ अभिनव कुमार व राजपुर थाना एसआई अरुण असवाल ने की जिसमे मोके पर फौरनसिक जाँच की टीम ने आकर
अपनी जाँच शुरू की उसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीओ जूही डबराल ने बताया की होटल के दरवाज़े की चाबी बाहर से लगी हुई थी लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण दरवाज़े को तोडना पड़ा और उसके बाद ज़ब कमरे के अंदर गए तो बैड पर मृतिक की बॉडी पलंग पर थी।
सीओ डबराल ने बताया की बाकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की मौत कैसे हुई।आप पार्टी कार्येकर्ता बड़ी संख्या में मोके पर पहुंचे।