FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून 32 वा सड़क सुरक्षा माह के समापन दिवस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया

देहरादून दिनांक: 18-01-2021 से दिनाक: 17-02-2021 तक यातायात पुलिस द्वारा मनाये गये 32 वें सडक सुरक्षा माह: 2021 का आज दिनांक: 17-02-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारादून की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय देहरादून में किया गया समापन। 32 वा सडक सुरक्षा माह के समापन दिवस के अवसर पर स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को सडक सुरक्षा के उद्देश्य एवं

इसके महत्व के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी, पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार 32 वां सडक सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक: 22-01-2021 से दिनांक: 23-01-2021 तक कक्षा 05 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिय आनलाइन निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

उक्त प्रतियोगिता को यातायात पुलिस के वैब साइट पर आनलाइन विकल्प उपलब्ध कराकर पंजीकरण करवाने एवं छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार स्लोगन एवं निबन्ध को अपलोड किये जाने हेतु तिथि निर्धारित कर सूचित किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। उक्त आनलाइन प्रतियोगिता में 98 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेषित किये गये स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान चयनित किये जाने हेतु

पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला एवं क्षेत्राधिकारी यातायात की एक समिति गठित की गयी। गठित समिति के अनुसार स्लोगन प्रतियोगिता में पीहू वालिया पुत्री अवनीश वालिया, ओलम्पस हाई स्कूल कक्षा 08 (जिनका स्लोगन: जल्दबाजी, तेजगति, लापरवाही से करो इंकार, जो परिवार की सुरक्षा हो चाहते तो ट्रेफिक नियमों का करो सत्कार। हैल्मेट हो सर पर और सीट बैल्ट का रहे मान……….. प्रदूषण का हो रजिस्ट्रेशन और गाडी के कागज हों पूरे, इस बात का भी रहे ध्यान…………) द्वारा प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर प्रणिका गर्ग पुत्री कुलभूषण गर्ग, सेन्ट जोसफ एकेडमी कक्षा 10 एवं तृतीय स्थान पर ध्रुव उनियाल पुत्र महेश्वर प्रसाद उनियाल सेन्ट जोसफ एकेडमी कक्षा 10 रहे । इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एकेश्वर पुत्र वेद प्रकाश, केन्द्रीय विद्यालय इण्डियन मिलेट्री एकेडमी देहरादून कक्षा 08 द्वितीय स्थान पर तनीषा नयाल पुत्री निर्मल सिंह दून इन्टरनेशनल स्कूल कक्षा 09 एंव तृतीय स्थान पर आयुष्मान मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा, सेन्ट जोसफ एकेडमी कक्षा 07 रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में सफल हुए छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं यातायात कार्यों में विशेष योगदान देने वाले महानुभावों 01: डाॅ0 विपुल दत्त कांडवाल, डायरेक्टर आरोग्यधाम 02: डाॅ0 विमल राय शर्मा, सिनर्जी अस्पताल, 03: डी0आर0रवि जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना 04: राजेन्द्र देवराडी, गांधी नेत्र शताब्दी, 05: अनिल कुमार टम्टा, गांधी नेत्र शताब्दी, 06: अभिषेक बलूनी, आरोग्यधाम, 07: रमन थापा, सिनर्जी 08: उमेश्वर रावत, उपमुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा, 09: देवेन्द्र शाह, नागरिक सुरक्षा, 10: चन्द्र मोहन सिंह रावत, 11:महावीर सिह रावत तथा 12ः आरती मेड संस्था को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
समापन कार्यक्रम के अन्त मे डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपने सम्बोधन में यातायात के प्रति व्यवहार को अपने दैनिक क्रिया-कलापों में सम्मिलित करने, यातायात के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का नियमित निर्वहन करने एवं यातायात नियमों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाये जाने की समापन मे उपस्थित सभी महानुभावों एवं छात्र-छात्राओ से अपील की गयी। साथ ही सभी अभिभावकों से यह अपील की कि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दे तथा उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर/ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी नगर/सदर/डालनवाला/मसूरी तथा निरीक्षक यातायात/सीपीयू एवं मीडियाकर्मी तथा अन्य यातायात/सीपीयूकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button