FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून,27 दिसम्बर को स्व0 उमेश अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा जीएमएस रॉड पर निःशुल्क मेले का आयोजन किया गया।

कल 27 दिसम्बर को उमेश अग्रवाल फाउन्डेशन द्वारा चौधरी फार्म हाउस जीएम एस रोड पर स्वर्गीय श्री उमेश अग्रवाल जी की 61वीं जयंती को सेवा दिवस के रूप में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर मनाया गया।स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ जी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया।अपने स्वागत भाषण में फाउन्डेशन के महासचिव सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने बताया सभी उपस्थित अतिथियों का हृदय से धन्यवाद किया साथ ही उन्हौंने कहा कि फाउन्डेशन हर प्रकार से समाज के हर वर्ग के चहूंमुखी विकास हेतु कार्य कर रही है फिर चाहे वो शिक्षा या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो,गरीब कन्याओं के विवाह की बात हो या फिर किसी भी प्रकार से साधन हीन व्यक्ति की सहायता का विषय हो आदि हेतु संस्था बढकर चढकर अपना योगदान प्रदान करने का प्रयास करती है।

कार्यक्रम् के मुख्यअतिथि मा0 विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी ने स्वर्गीय अग्रवाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको स्मरण किया व
अपने उद्बोधन में कहा कि उमेश अग्रवाल जी के पुत्र सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा इस प्रकार के कार्य से नि:सन्देह एक समाज में साकारात्मक संदेश जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि फाउन्डेशन के इस प्रकार से जो कार्य किए जा रहै हैं यह अपने आप में प्रशंनीय है और साधुवाद के पात्र हैं।विशिष्ट अतिथि मा0 शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे जी ने स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी को स्मरण कर कहा कि स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे तथा उनको भूलाना संभंव नहीं। साथ ही उन्हौंने स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु आयोजकों को बधाई दी।
कार्यक्रम् अध्यक्ष मा0 विधायक केन्ट श्री हरबंस कपुर जी ने स्वर्गीय अग्रवाल जी को श्रदांजलि देते हुए कहा कि स्व0फमेश जी एक योजनाकार थे फनकी याद हमेशा बराबर आती है और वे कार्यकर्ताऔं के लिए मसीहा के रूप में याद किये जाते रहैंगे।
नि:शुल्क मेले में कृष्णा मेडिकल सेन्टर इन्द्र रोड देहरादून की टीम द्वारा अपनी टीम के साथ जिसमें डाक्टर गीता खन्ना बाल रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर सिद्धांत खन्ना जी पेट रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर अमनदीप काला हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाक्टर ऋषभ कान नाक गला विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रदीप सिंघल सर्जरी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर संध्या देओरा महिला रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ, द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करी।
स्वास्थ्य मेले में फाउन्डेशन के द्वारा दिव्यांगों को नि:शुल्क व्हील चेयर,ट्राई साईकिल,बैशाखी, छडी, ट्राईपोट,क्लीयरेंस, कान की मशीन,आँखो के चश्में (नजर नियर) वितरण किए गए।
नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले (सेवा दिवस) के दौरान लगभग 2500 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा अपने शरीर की पुर्ण रूप से जाँच करवाई व नि:शुल्क दवाईयां भी प्राप्त करी।मेले में ई0सी0जी0,एन्डोस्कोपी,शुगर जाँच थाईराईड जाँच,ब्लड प्रेसर जाँच,नेत्र जाँच के साथ साथ चश्में भी वितरण किए गए। नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का प्रारम्भ प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक चला तत्पश्चात उमेश अग्रवाल फाउन्डेशन द्वारा कृष्णा मेडीकल सेन्टर अस्पताल के संयुक्त निर्णय से यह तय हुआ कि रजिस्ट्रेशन कार्ड से अस्पताल पर विजिट करने पर इलाज के दोरान काफी छूट भी मिलेगी।मंच संचालन राज्यमंत्री अजीत चौधरी जी ने किया।इस दोरान मेयर सुनील उनियाल गामा जी पूर्व राज्यसभा सांसद बलराज पासी जी कैबीनेट मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला दिनेश अग्रवाल आदेश मंगल कुमार, राजेश बडोनी,मोहित जी शुभ सेमल्टी के राम बाबु रंजीत सेमवाल,विजेन्द्र थपलियाल अनुज गर्ग शुभम जैन बबलू बंसल अर्चना पुण्डीर जोगेन्द्र पुण्डीर रंजनी देवी रमेश काला राजीव पुंज मनीश दयाल अंशुल चावला अरूण खरबंदा संजीव जग्गी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button