दैनिक जागरण द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह को किया जाएगा सम्मानित
UK / देहरादून
दैनिक जागरण द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में संत निरंकारी मिशन के मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह को किया जाएगा सम्मानित
*देहरादून* संत निरंकारी मिशन द्वारा कोरोना महामारी के समय देश एवं मानवता के हित में मिशन द्वारा दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज श्री ‘हरभजन सिंह को राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान के लिए चयन किया गया है ।
बताते चलें कि देहरादून में 19 सितंबर को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में श्री हरभजन सिंह को सम्मानित किया जाएगा ।संत निरंकारी मिशन की ओर से उनके द्वारा कोरोना काल मे निरंकारी सत्संग भवनों को कोविड टीकाकरण के लिए उपलब्ध करवाने में मिशन की ओर से योगदान दिया और जहां-जहां निरंकारी भवन में टीकाकरण केंद्र बनाए गए वहां पर टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीमों एवं लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई।
वही कोरोना काल में संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने राहत सामग्री एवं मास्क सैनिटाइजर आदि सेवाएं भी दी गई । जिसमें जरूरतमंदों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवाया गया। रक्त की कमी को देखते हुए समय-समय पर जगह जगह रक्तदान शिविर तथा वैक्सीन सेंटरों का भी आयोजन करवाया । मानवता के हित में किया गया यह सब कार्य संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से श्री हरभजन सिंह जोनल इंचार्ज मसूरी के आदेशअनुसार इन सेवाओं को विधिवत रूप से किया गया ।
दैनिक जागरण की ओर से 19 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया जाएगा। निरंकारी मिशन के लिए भी यह गौरव की बात है कि इस समारोह में संत निरंकारी मिशन के मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा