FeaturedUttarakhand News

दो शराब तस्कर 12 पेटी अवैध शराब के साथ व कार सहित पुलिस ने किए गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड

दिनांक 21.10.18*
*कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून*

*अवैध रूप से शराब तस्करी में दो व्यक्ति गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी शराब (12 पेटियां) बरामद व तस्करी में प्रयुक्त मारूती कार सीज -*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान दिनांक 20.10.18 की सांय पुलिस टीम जंगलात बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक मारूती 800 कार रानीपोखरी की तरफ से आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का ईशारा किया तो कार चालक द्वारा बैरियर से कुछ दूर पहले कार को मोड़कर वापस भागने का प्रयास किया जाने लगा इतने में पुलिस टीम द्वारा दौड़कर कार को रूकवा लिया। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी व सीट के उपर रखी 12 गत्ते की पेटियां जिनमें देशी शराब के 576 पव्वे रखे थे बरामद हुये। दोनो व्यक्तियों जो कि आपस में भाई हैं के द्वारा ऋषिकेश तीर्थनगरी में शराब तस्करी कर लायी जा रही थी, जिन्हे आबकारी अधिनियम में देर सांय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 488/18 व 489/18 धारा 60/72(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया, जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। कार को राज्य सरकार के पक्ष में नीलाम करने के लिये जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी।

*नाम पता अभियुक्तगण -* *1-* राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 नत्थू सिंह निवासी सोमेश्वर मन्दिर रोड़ गंगानगर ऋषिकेश
*2-* रविन्द्र पुत्र स्व0 नत्थू सिंह निवासी सोमेश्वर मन्दिर रोड़ गंगानगर ऋषिकेश

*बरामदगी -* *1-* राजेन्द्र – 07 पेटी (336 पव्वे) देशी शराब
*2-* रविन्द्र – 05 पेटी (240 पव्वे) देशी शराब
*3-* मारूती 800 कार नम्बर UA07A 9473

*पुलिस टीम -*
1- श्री रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश
2- उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
3- का0 1180 संजीव कुमार
4- का0 101 सन्दीप राठी

ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एवं शराब की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button