National NewsUttarakhand News

दो शातिर स्मैक मर्फीन तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस कस रही है शिकंजा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*थाना सहसपुर, जनपद देहरादून*

*14.90 ग्राम स्मैक (मार्फिन) के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार आगामी त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019 के दृष्ट्रिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के परिपेक्ष में थाना सहसपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक *29.09.2019* थाना सहसपुर क्षेत्र मे पुलिस टीम गस्त / चैकिंग तथा मतदान स्थलों के निरीक्षण पर थी, पुलिस टीम द्वारा *सभावाला रोड़ पर देशी शराब के ठेके से पहले* चैकिंग की जा रही थी। तभी एक स्कूटी सं0 UK16-C-3733 (प्लेजर) पर (02) दो व्यक्ति आ रहे थे, जो पुलिस कर्म0गणों को चैकिंग करता देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस कर्म0गणों द्वारा उन्हैं मौके पर ही पकड़ लिया। जिनसे नाम पता पूछा तो उन्होनें अपना नाम विजेन्द्र उर्फ ओमपाल पुत्र प्रेमराज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेहडा सादात थाना ककरोली जिला मुजफ्फनगर उ0प्र0 हाल पता पंचायती घर के पास सहसपुर थाना सहसपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम इसरार पुत्र लियाकत अली उम्र 19 वर्ष निवासी टापी मौहल्ला सभावाला रोड़ सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून बताया। संदिग्ध होने पर दोनों की जामा तलाशी ली तो दोनों से 08 ग्राम व 6.90 ग्राम स्मैक (मार्फीन) बरामद हुई। जिनके विरूध थाना सहसपुर पर 8/21/60 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणों को मा0 न्याया0 के समक्ष समय से पेश किया जायेगा।

*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1. विजेन्द्र उर्फ ओमपाल पुत्र प्रेमराज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बेहडा सादात थाना ककरोली जिला मुजफ्फनगर उ0प्र0 हाल पता पंचायती घर के पास सहसपुर थाना सहसपुर.
2. इसरार पुत्र लियाकत अली उम्र 19 वर्ष निवासी टापी मौहल्ला सभावाला रोड़ सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून

*बरामद मालः-*
1. 08 ग्राम व 06.90 ग्राम स्मैक (मार्फिन) कुल 14.90 ग्राम स्मैक (मार्फिन)
2. स्कूटी नं0 UK16-C-3733 (प्लेजर)
बरामद माल की कीमतः-
60000/- रू0 (साठ हजार रू0)

*पुलिस टीमः-*
1. श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना सहसपुर
2. उ0नि0 पंकज कुमार
3. का0 मौ0 इरशाद
4. का0 युवराज सिंह
5. का0 संजय कुमार
6. का0 संदीप कुमार
7. का0 विनोद रतूड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button