धर्मावाला चौकी क्षेत्रान्तर्गत सट्टे की खाई बाडी करता एक अभियुक्त 26070/ रुपए की नगदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

UK/ सहसपुर
रिपोर्ट– इलम सिंह चौहान
*धर्मावाला चौकी क्षेत्रांतर्गत सट्टे की खाई बाड़ी करता एक अभियुक्त 26070/ रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार*
सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी धर्मावाला अर्जुन सिंह गुंसाई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान दिनांक 05/10/2020 को समय 7:30 सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति मुकेश को26070/ रुपए नकदी व सट्टापर्ची के साथ मेदनीपुर शिमला बाई पास रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम माजरी थाना सहसपुर देहरादून का निवासी है इस सम्बन्ध में चौकी धर्मावाला थाना सहसपुर पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुंसाईं चौकी प्रभारी धर्मावाला, कांस्टेबल मोहन, कांस्टेबल रजनीश शामिल रहे।