FeaturedUttarakhand News

धोखा धड़ी कर 12 लाख हड़प कर डेढ़ वर्ष से फरार शातिर अपराधी पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*थाना बसंत विहार, देहरादून*

——- *पॉलिसी मैच्योर कराने के नाम पर धोखाधडी कर 12 लाख हडपकर डेढ़ वर्ष से फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार* ——

दिनांक 22.04.17 को वादी श्री कैलाश कुमार साहनी निवासी 171 फेस 2 बसंत विहार देहरादून द्वारा थाना बसंत विहार पर लिखित तहरीर दी गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके मोबाईल फोन पर बात कर पॉलिसी मैच्योर कराने तथा अधिक पैसे दिलाने का लालच देकर उनसे अलग अलग तिथियो में 12 लाख से अधिक रूपये अलग अलग बैंक खातो में जमा कराकर धोखाधडी की गई । वादी द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया ।
उक्त अपराध का खुलासा करने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व* में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा वादी के मोबाईल नम्बरों की कॉल डिटेल व जिन खातों में पैसा जमा किया गया उनकी जानकारी प्राप्त कर गहन विश्लेषण किया गया, जिससे अभियुक्त 1- जीतेन्द्र सूरी पुत्र जगदीश चन्द सूरी निवासी C-116, 2nd फ्लोर विश्वास पार्क उत्तमनगर थाना बीन्डापुर, दिल्ली (2) अमित सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी 48B S/F गुरप्रीत नगर उत्तमनगर दिल्ली (3) जुबैर खान पुत्र मौ0 हासिम खान निवासी A-32 खरक सतवरी थाना फतेहपुर दिल्ली का नाम प्रकाश में आया । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु कई बार प्रयास किये गये किन्तु अभियुक्त लगातार अपनी लोकेशन छिपाते रहते थे । *पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी व अथक प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 25.09.2018 को अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त लगभग डढे वर्ष से लगातार फरार चल रहा था*। फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह फर्जी आईडी के अलग-अलग नम्बरों से लोगो को उनकी पॉलिसी मैच्योर कराने के नाम पर अधिक पैसा दिलाने का लालच देकर अलग अलग खातो में रूपये जमा कराते थे।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*-

जीतेन्द्र सूरी पुत्र जगदीश चन्द सूरी निवासी C-116, 2nd फ्लोर विश्वास पार्क उत्तमनगर थाना बीन्डापुर, दिल्ली उम्र 46 वर्ष

*पुलिस टीम*-

1- श्री हेमन्त खण्डूरी, थानाध्यक्ष बसंत विहार
2- श्री हरीश सिंह, उ0नि0 / विवेचक
3- का0 राहुल सैनी
4- का0 राजीव कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button