नकली चाबी बनाकर चोरी करता था पुलिस ने किया अभियुक्त गिरफ्तार
थाना डालनवाला
आजी दिनांक 06/03/18 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में होने वाली वाहनों की चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवम क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के निर्देशन में चौकी करणपुर टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप 01 अभियुक्त पंकज धौंडियाल पुत्र विभास धौंडियाल चोरी की गई मोटर साइकल सहित ओल्ड सुर्वे रोड डालनवाला के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया की मोटर साइकल नवंबर 2016 राजपुर से चोरी की गई थी पकड़े जाने के डर से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था अभियुक्त के पास से 2 मोटर साईकिल और एक एक्टिवा चोरी की बरामद की गयी। अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा।
ीी
*नाम पता अभियुक्तगण……*
1. पंकज धौंडियाल पुत्र विभास धौंडियाल निवासी बडोवालाा देहरादून।ा
*अपराध का तरीका..*
अभियुक्तों द्वारा नकली चाबी लगाकर वाहन चोरी करना और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचना
*बरामदगी….*
————-
1. दो मोटर साइकल ( अपाचे )
2. एक एक्टिवा
*अभियुक्त का पूर्व अपराधिक इतिहास*
1. मु आ.संख्या 108/ 15 धारा 379 411 IPC कोतवाली पलटन बाजार
2.मु आ.संख्या 112/12 धारा 406 IPC
3.मु आ.संख्या 119/12 धारा 379/ 411 IPC थाना पटेल नगर देहरादून
4. मु आ.संख्या 83/16 धारा 379/ 411 IPC थाना राजपुर देहरादून
5. मु आ.संख्या 56/18 धारा 420/468/471/411 IPC कोतवाली डालनवाला देहरादून
*पुलिस टीम….*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव रौथाण
2.उ0नि0 राजेन्द्र सिंह पुजारा,
3.कॉन 249 पंकज
4 कॉन बृजेश कुमार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड।।