FeaturedUttarakhand News

नकली नोटों का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ भारी मात्रा में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा एक महिला सहित छह अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की हो रही है भूरी भूरी प्रशंसा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौड़ देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

*नकली नोटो का कारोबार करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 01 महिला सहित 06 अभियुक्त भारी मात्रा में नकली नोटो , उपकरण एवम केमिकल आदि सहित गिरफ्तार ।।*
———————————————–

*दिनाँक 20.12.18*
———————————-

आज दिनाँक 20.12.18 को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया* द्वारा सम्पूर्ण जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि की चेकिंग के संबंध में आदेशित किया गया, उक्त आदेश के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* एवम *श्रीमान छेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट निर्देशन एवम *थनाध्यक्ष सहसपुर* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, कि *इसी दौरान विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली की एक दिल्ली नंबर की कार जिसमे 01 महिला एवम 05 पुरुष सवार है जिनके पास भारी मात्रा में नकली नोट है, जो ग्राहक की फिराक में थाना सहसपुर छेत्र में घूम रहे है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण थाना छेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप कार नंबर DL1CT 3837 को 06 अभियुक्तगण क्रमशः 1. सलमान 2.मनदीप शर्मा 3. मदन शर्मा 4. राहुल 5. आकाश . श्रीमती भावना सहित भारतीय नकली मुद्रा सहित अंतर्गत धारा 420 , 489 A से D भादवि में छरबा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।*

*उक्त अभियुक्तगण से गहनता से जानकारी की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त सलमान, मनदीप एवम भावना मिलकर दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है किंतु वर्तमान में इनका प्रोपेर्टी का काम अच्छा न चलने के कारण यह लोग परेशान थे जिस पर इनके एक परिचित ने इनकी मुलाकात रुड़की निवासी मदन से कराई जो अपने घर पर अपने बेटे राहुल और आकाश के साथ मिलकर भारतीय मुद्रा के 500-500 एवम 100-100 रुपये के नकली नोट बनाकर लोगो को असली नोट लेकर उसके दुगुना नकली नोट देता है , जिस पर यह लोग लालच में आ गए और फिर सभी लोग मिलकर उक्त धंधा करने लगे और दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवम उत्तराखंड आदि में अपनी उक्त कार से घुम घूम कर ग्राहक तलाश कर उनसे असली नोट लेकर उनको दुगुना नकली नोट दे देते थे, तथा ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए अपने पास भारी मात्रा में 2000- 2000 के चूरन वाले नोट रखते थे जिससे यह लोग ग्राहकों को लालच देने के लिए इस्तेमाल करना बताया, आज भी यह लोग उक्त नकली नोट इसी इरादे से लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।*

*नोट…अभियुक्तगणों द्वारा 06 माह में लगभग 50 लोगों को ठगा जाना बताया है।*

*नाम पता अभियुक्तगण..* .
——————————–
*1* . सलमान महमूद पुत्र महमूद खां निवासी 194/10 शास्त्री नगर थाना नौचंदी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल डी 79 फ्रीडम फाइटर कॉलोनी साकेत थाना महरौली दिल्ली उम्र 37 वर्ष।

*2* . मनदीप शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला पतवार घर के पास थाना नांगल हरियाणा हाल हाउस नंबर 569 वाल्मीकि बस्ती मैदान गढ़ी थाना महरौली दिल्ली उम्र 26 वर्ष।

*3* . मदन शर्मा उर्फ फूफा पुत्र भोपाल निवासी गली नंबर 18 कृष्णा नगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उम्र 52 वर्ष।

*4* . आकाश पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष।

*5* . राहुल पुत्र मदन शर्मा निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष।

*6* . श्रीमती भावना कुमार पत्नी राम कुमार निवासी बी 28 ए कैलाश कॉलोनी थाना कैलाश कॉलोनी दिल्ली उम्र 36 वर्ष।

*बरामदगी.* ..
——————
*1* . *फेक नोट 500 (न्यू करेंसी) — 93*
*2* . *फेक नोट 182 (न्यू करेंसी) — 122*
*3* . *फेक नोट 100 (ओल्ड करेंसी)…313.*
*कुल धनराशि ₹ 96,000/- (छियानबे हजार) नकली नोट।*
*4* . *दो -दो हजार के चूरन लेबल के नोट कुल 48 गट्टी —96 लाख की।*
*5* . *स्केनर , प्रिंटर* ।
*6* . *केमिकल की बोतल* ।
*7* . *घटना में प्रयुक्त कार।*

*आपराधिक इतिहास* ..
————————— अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम..* ..
—————-
*1* . नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर।
*2* . उ0नि0 नवल गुप्ता, कवीन्द्र राणा, प्रमोद कुमार, रंजीत खनेड़ा।
*3* . आरक्षी सुधीर, नवीन, अमित , प्रवीण , श्रीकांत, रजनीश, जितेंद्र, राखी ,अर्चना , आस्था।

…अभियुक्तगणों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button