नगर पालिका सिटी बस सर्विस का संचालन करने के लिए एसडीएम का ज्ञापन दिया।
मसूरी। मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर नगर पालिका नगर बस सेवा के संचालन की मांग की। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि नगर पालिका द्वारा पचास लाख रुपये खर्च कर 2 सिटी बसों को खरीदा गया था व पूर्व में संचालन भी किया गया था। परंतु बहुत ही दुखद पहलू है की लाखों की लागत से खरीदी गई एक बस लाइब्रेरी किंक्रेग रोड पर पिछ्ले 3 साल से खडी है व नगर पालिका द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर, एक बस का संचालन किया जा रहा था पर पिछ्ले कई दिनों से इस एक बस का संचालन भी रोक दिया गया है। इसका संचालन के रुकने से झडीपानी, बार्लाेगंज, इन्दिरा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हैप्पी वेली आदि की जनता व स्थानीय नागरिकों को शहर में आने जाने हेतु बहुत अधिक कठिनाई हो रही है। कहीं बच्चों को स्कूल जाना है, किसी को काम करने के लिये, नौकरी पर जाने के लिये, किसी को बैंक, पोस्ट ऑफ़िस, कचहरी, नगर पालिका या फिर किसी अन्य कार्य के लिये मसूरी आना जाना पड्ता है, लेकिन बस न चलने के कारण सभी नागरिक परेशान हैं। नगर पालिका द्वारा करीब 50 लाख रुपये खर्च करके ये दो बस खरीदी थी, इन बसों को उपयोग में ना आना जनता के पैसों का दुरुपयोग है व जनता के साथ नाइंसाफ़ी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगर नगर पालिका सिटी बस सर्विस का संचालन करने नें असमर्थ है तो मसूरी टेडर्स ऐण्ड वेल्फेयर एसोसिएशन इन बसों का संचालन कर सकती है। ज्ञापन में मांग की गई कि नगर पालिका को निर्देश देकर शीघ्र दोनो सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित कराने में सहयोग करें। ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, व कोषाध्यक्ष नाग्रेद उनियाल हैं।