FeaturedUttarakhand News

नशा मुक्ति को लेकर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में पुलिस ने कार्यशाला आयोजित की।

नशा मुक्ति को लेकर सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में पुलिस ने कार्यशाला आयोजित की।

मसूरी। नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत थाना मसूरी पुलिस ने मसूरी क्षेत्र में स्कूली बच्चो के साथ नशे के दुष्प्रभावों का ज्ञान किया साझा। वहीं आहवान किया कि अगर कहीं कोई भी सूखे नशे का सेवन करता है तो पुलिस को सूचना दें ताकि उसके भविष्य को बचाया जा सके।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तत्वाधान में जिले में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसूरी ने सनातन धर्म इन्टर कॉलेज लण्ढौर मसूरी मे अध्यनरत् लगभग 150 छात्राओं, स्कूल अध्यापकों, स्कूल के अन्य कर्मचारियों सहित क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों, पार्षदों, प्रधान के साथ सूखे नशे के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से मौजूद लोगों को अवगत कराया गया व नशे से दूर रहने की नसीहत दी गयी तथा सभी को नशे के विरूद्द पुलिस का साथ देने की अपील की गई। कार्यक्रम में पुलिस द्वारा नशे को प्रोत्साहित करने वाले सिगरेट, ड्रग्स, शराब, नशे के इंजेक्शन व अन्य सूखे नशे को लेने वालों व बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के संवध मे अनुरोध किया गया व सूचना देने वाले का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखने के संबंध मे विश्वास दिलाया गया। ताकि इस अभियान को सुचारू रूप स ेचलाया जा सके। अभियान के तहत मादक पदार्थों के उन्मूलन हेतु जागरूक किया गया व साथ ही जो छात्र नशा ले रहे है उनका नाम पुलिस को बताने का आहवान किया गया ताकि पुलिस थाना स्तर पर उनकी काउंसलिंग करवायी जा सके व उन्हें नशेे से मुक्त कराया जा सके। कार्यशाला मे उपस्थित छात्राओं, स्कूल अध्यापकों ,स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रिय होकर प्रतिभाग किया गया व नशा न करने की शपथ व आश्वासन दिया गया। पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूल, कालेज, गांवों में जाकर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा िकवह पहले से ही इस मुहिम को चला रही थी लेकिन अब पुलिस विभाग इस ओर कार्य कर रहा है तो उनका हौंसला बढ़ा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने पर बच्चों ने उनसे अलग से मुलाकात की जिस पर बच्चों ने उन्हें नशेे से संबंधित कई जानकारियां साझां की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button