FeaturedUttarakhand News

नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध पुलिस ने किया जागरूक अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस के अवसर पर पुलिस ने की गोष्टी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस के अवसर पर कोतवाली में आयोजित की गई समस्त प्रबुद्धजनों व थाना स्टाफ के साथ गोष्टी
……………………………………..
आज दिनांक 26 जून 2018 को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के परिप्रेक्ष्य में कोतवाली विकासनगर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद देहरादून (नोडल अधिकारी) के आदेश के अनुपालन में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस मनाया गया नशे के विरुद्ध जागरूकता/ बचाव एवं रोकथाम हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक बलदेव सिंह चौकी प्रभारी बाजार श्री नीरज चौधरी चौकी प्रभारी डाकपत्थर श्री शमशेर अली चौकी प्रभारी कुल्हाल श्री अरविंद चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर श्री राम नरेश शर्मा एवं उप निरीक्षक श्री सनोज कुमार उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार महिला उप निरीक्षक स्मृति रावत महिला उप निरीक्षक हिमानी चौधरी एवं मौजूदा थाना स्टाफ के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम प्रधान संभ्रांत व्यक्तियों,शांति सुरक्षा समिति एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नवयुवकों एवं एंटी ड्रग्स कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं रोकथाम हेतु उपायों से अवगत कराया गया, एवं सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस का सहयोग करें। बैठक के दौरान सभी आगंतुकों महानुभाव को अवैध मादक पदार्थों के सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव एवं मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने एवं आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्त करने हेतु तथा जन जागरूक करने हेतु विशेष सुझाव हेतु पंपलेट वितरित किए गए व ड्रग्स के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में पुलिस कार्यालय से प्राप्त CD के माध्यम से वीडियो दिखाई गई। तथा समस्त गोष्ठी के फोटोग्राफ्स ले गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button