FeaturedUttarakhand News

नशे में वाहन को तेज गति से व लापरवाही से चलाते हुए पुलिस के साथ अभद्रता की पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना डालनवाला

दिनांक 26-03-18 की रात्रि कंट्रोल रुम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक पंजाब नम्बर की सफेद कार स0 PB 02C 5254 का चालक गाड़ी को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए सर्वे चौक की ओर आ रहा है, जो सम्भवत: नशे मे प्रतीत हो रहा है तथा वाहन मे बैठे अन्य लोग शोर शराबा कर रहे है। उक्त सूचना पर सर्वे चौक पर ड्यूटी पर नियुक्त उ0नि0 अवनिश चौधरी (सी0पी0यू0) द्वारा मय हमराह कर्मचारी गणो के उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वाहन चालक द्वारा वाहन को नही रोका गया तथा वाहन को द्वारिका स्टोर की ओर भगा ले गये। सी0पी0यू कर्मियो द्वारा तत्काल कंट्रोल रुम को सूचना देकर उक्त वाहन का पीछा किया गया तथा द्वारिका स्टोर के पास बमुश्किल उसे रोका गया, जिस पर वाहन मे बैठे लोगो द्वारा पुलिस कर्मियो के साथ अभद्रता की गई। मौके पर कोतवाली डालनवाला से पुलिस बल को बुलाकर उक्त व्यक्तियो को हिरासत मे लिया गया। वाहन मे 05 व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनमे से एक व्यक्ति पुलिस बल के पहुँचने से पूर्व ही मोके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा चारों व्यक्तियो का मेडिकल परिक्षण कराया गया, जिसमे उनके नशे मे होने की पुष्ठि हुयी। अभियुक्तों के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने तथा पुलिस कर्मीयो के साथ अभद्रता करने पर थाना डालनवाला मे मु0अ0स0 77/18 धारा 279/332/353 /504 भा0द0वि का अभियोग पजींकृत कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो को आज मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- नीरज कुमार शर्मा पुत्र हरीओम शर्मा नि0 24 प्रेमनगर, देहरादून।
2- अनुराग शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा नि0 आर्दश विहार, प्रेमनगर, देहरादून।
3- तरनजीत सिंह मलहोत्रा पुत्र श्री सुखविन्दर सिह मलहोत्रा नि0 207 गुरुद्वारा रोड, सिहं सभा, गुरुद्वरा सोसायटी एरिया, देहरादून।
4- सजंय भारती पुत्र श्री जनार्दन भारती नि0- 04 शिवपुरी कालोनी, प्रेमनगर, देहरादून।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button