FeaturedNational NewsUttarakhand News
निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर, नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश
आप सभी बहनों एवं माताओं से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि यह शिविर कल 5 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ होने जा रहा है जिसका समय प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक है आप सभी शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिससे हमारी और बहनों को भी हिम्मत मिले एक लड़की दूसरी लड़की की ताकत बनती है इस शिविर मे आत्मरक्षा के गुर आप सभी को सिखाए जाएंगे किस तरह से आप खुद का बचाव कर सकते है ||
बेटियों को भले ही एक क्लास कम पढ़ाओ लेकिन कराटे जरूर सिखाओ
जिससे कि कोई भी दरिंदा हमारी फूल जैसी बच्चियों का शोषण ना कर सके|🥋🥊
**नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश**
कराटे कोच
शिवानी गुप्ता🥋🥊