FeaturedNational NewsUttarakhand News
निसंतान दंपतियों को दी जाएगी निःशुल्क सलाह 12 दिसंबर को चौहान अस्पताल विकासनगर में आयोजित होगा शिविर
निसंतान दंपतियों को दी जाएगी निःशुल्क सलाह
12 दिसंबर को चौहान अस्पताल विकासनगर में आयोजित होगा शिविर
रोटरी दून विकास और डॉ. चौहान हॉस्पिटल विकासनगर के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिसंबर को चौहान अस्पताल में निसंतान दंपतियों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। डॉ वीरेंद्र चौहान ने बताया कैंप प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आयोजित होगा।
जिसमें जर्मन प्रशिक्षित डॉ. रितु प्रसाद द्वारा निशुल्क सलाह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए कैंप आयोजित किए जाते हैं। जिसमें परामर्श निःशुल्क रहता तथा अल्ट्रासाउंड पर शिविर के दौरान 50 प्रतिशत की छूट रहती है।
जिसका बहुत से लोग लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में आने हेतु इच्छुक लोग अपना पंजीकरण जल्द कराएं। जिससे वे शिविर का लाभ उठा सकें।
—–