FeaturedNational NewsUttarakhand News

नेता प्रतिपक्ष बनने के गृह क्षेत्र में प्रथम आगमन पर प्रीतमसिंह ने कालसी में स्वतंत्रता सेनानी वीर फूनकू दास की जन्म जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित

UK/ कालसी
जिला संवाददाता इलम सिंह चौहान

नेता प्रतिपक्ष बनने के गृह क्षेत्र में प्रथम आगमन पर प्रीतमसिंह ने कालसी में स्वतंत्रता सेनानी वीर फूनकू दास की जन्म जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित

नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष बनने पर उनके गृह क्षेत्र विधानसभा चकराता आगमन पर जौनसार बावर के प्रवेश द्वार हरिपुर कालसी में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय किशोर आदि का भी फूल मालाओं से स्वागत किया

इसके बाद कालसी स्थित अशोक सामुदायिक केंद्र पर उन्होंने जौनसार बावर के पंजिया गांव में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी वीर फूनकूदास की प्रतिमा का स्वतंत्रता सेनानी के परिवार वालों के साथ माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता सेनानी वीरफूनकू दास स्मारक समिति द्वारा नेता प्रतिपक्ष बनने पर प्रीतम सिंह को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया । स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी नेता प्रतिपक्ष द्वारा सम्मान किया गया

और और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार व उनकी पुत्री तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लोक परंपरागत कला का प्रदर्शन करने वाली श्रीमती छुम्मा देवी को भी सम्मानित किया इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों के साथ राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जहां लोक कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई नेता प्रतिपक्ष ने स्वतंत्रता सेनानी वीर फूनकू दास द्वारा देश की आजादी के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान और बलिदान को जौनसार बावर के लिए गौरव की बात बताई और कहां की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की हुकूमत के विरुद्ध आजादी के आंदोलन में महान स्वतंत्रता सेनानी वीर फूनकू दास का देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के साथ भी गहरा संबंध था

और उनके साथ जेल में भी रहे उन्होंने ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहां कि चकराता विधानसभा क्षेत्र की जनता हमेशा कांग्रेस के साथ मजबूती खड़ी हुई है जिसके लिए उन्होंने जौनसार बावर की महान जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि जो स्नेह और आशीर्वाद क्षेत्र के लोगों ने उन्हें दिया उस पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे और क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए सदन से लेकर सड़क तक जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे।

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए जीरो टॉलरेंस की सरकार पर कई सवाल खड़े किए और कहा कि जिस प्रकार जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार के कृत्य सामने आ रहे हैं उससे साबित होता है कि यह सरकार भू माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया चला रहे हैं भू कानूनों में आमूल चूल परिवर्तन करके भू माफियाओं को फायदा पहुंचा कर बाहर के लोगों को जमीने दी जा रही है

उन्होंने श्रमिक घोटाले को लेकर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि जिस प्रकार से विकासनगर के श्रम विभाग द्वारा गरीबों को दी जाने वाली साइकिले लखन वाला में खाली खेतों में मिली और इसमें कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा उठाकर अन्य यंत्र शिफ्ट की जा रही है उससे साफ झलक रहा है कि यह कृत्य एक बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रहा हैlभाजपा की कथनी और करनी में फर्क साफ नजर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मंत्री ऐसे घोषणाएं करते हैं जैसे रेवड़ियाझ बांटी जा रही हो आ रहा है

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पर मीडिया से बोले की 10 भी 57 पर भारी पड़ेंगे और अंत में उन्होंने कांग्रेस की वापसी पर कहा की 2022 में कांग्रेसी आ रही है भाजपा जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button