नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बच्चों एवं महापौर मेयर के साथ धूमधाम से मनाया

**नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा द्वितीय निशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का नौवां दिन
आज शिविर कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस प्यारे बच्चों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई और मुख्य अतिथि महापौर मेयर नगर निगम अनीता ममगई जी ने इंद्रमणि बडोनी जी की तस्वीर पर उन्हें याद कर माल्यार्पण किया नेशनल मार्शल आर्ट
एकेडमी की कराटे कोच शिवानी गुप्ता एवं सरोजिनी थपलियाल जी ने शाल पहनाकर उनको सम्मान दिया महापौर जी ने सभी को स्थापना दिवस की साथ ही शिविर के नौवें दिन की शुभकामनाएं दी इसी क्रम में हमारे बीच राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा जी को नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की कराटे कोच शिवानी गुप्ता एवं सरोजिनी थपलियाल जी ने शाल पहनाकर उनको सम्मान दिया राज आंदोलनकारी वेद प्रकाश सैनी बच्चों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और साथ ही जय उत्तराखंड का जयकारा लगवाया और बच्चों को आदरणीय इंद्रमणि बडोनी जी के बारे में संक्षेप में बताया ||
शिविर में ज्योति सजवान जी, लक्ष्मी सजवान जी, डीपी रतूड़ी जी, सरोजिनी थपलियाल जी ,सीमा रानी जी,सुमित थपलियाल जी, शशि चौधरी जी, सुधा असवाल जी, कुसुम अग्रवाल जी, संगीता खरखोदी जी, सुनंदिनी शर्मा जी, गीता शर्मा जी, विनीता अग्रवाल जी मौजूद रहे |
नेशनल मार्शल आर्ट अकैडमी ऋषिकेश
कराटे कोच
शिवानी गुप्ता🙏🏻🥋🥊