नैनीताल कॉर्बेट पार्क के गर्जिया जॉन में भी करें वन्यजीवों का दीदार वन मंत्री ने किया उद्घाटन
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन की रिपोर्टर स्नेह लता
अब कार्बेट पार्क के गर्जिया जोन में भी करें वन्यजीवो का दीदार, नए जोन का वन मंत्री ने किया उद्घाटन बोले एक लाख लोग रोजगार से जुड़ेंगे, रामनगर (नैनीताल )कार्बेट टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी अब गर्जिया जोन में भी सैर सपाटा और वन्यजीवों के दीदार कर सकेंगे। शनिवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इसने जोन का उद्घाटन किया। वन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर जोन में जिप्सीओ को भेजा और वन कर्मियों ने सैलानियों का मुंह मीठा कराया ।वन मंत्री ने कहा कि इस नए जोन के शुरू होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा । कार्बेटमें 1 साल में दो नए पर्यटन जोन खोले गए हैं ।इस जो इस गर्जिया जोन से करीब एक लाख लोग रोजगार से जुड़ेंगे ।क्योंकि सैलानियों के आने से होटल कारोबारी जिप्सी कारोबार गाइड समेत दुकानदारों आदि को सीधा लाभ होता है ।वन मंत्री ने फाटो रेंज में सफारी कराने का आश्वासन दिया है।