पर्यटन अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को सभासद जसबीर कौर ने तहरीर दी।
adminOctober 2, 2022
0 0 1 minute read
पर्यटन अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को सभासद जसबीर कौर ने तहरीर दी।
मसूरी। पालिका सभासद जसबीर कौर व अन्य पर पर्यटन विभाग द्वारा मुकदमा कायम करने के विरोध में पालिका सभासद जसबीर कौर ने कोतवाल से मुलाकात कर तहरीर दी व पर्यटन विेभाग के खिलाफ मुकदमा करने की मांग की। पुलिस को तहरीर देते हुए पालिका सभासद जसबीर कौर नेे कहा कि मेरे वार्ड में जार्ज एवरेस्ट से बिना किसी परमिशन के नियम विरूद्ध हैलीकाप्टर चलाया जा रहा है जिससे वन्य जंतु विहार के जंगली जानवर व स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। इसका विरोध करने के लिए जार्ज एवरेस्ट जाकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जो लोकतात्रिंक अधिकारों के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि यह शांतिपूर्ण व वाइडल लाइफ सेंचुरी का क्षेत्र है जो पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। तथा सेंसेटिव जोन में आता है। साथ ही यह बर्ड वाचिंग का प्रमुख क्षेत्र भी है। लेकिन पर्यटन विभाग ने यहां से हैलीकाप्टर सेवा शुरू कर नियम विरूद्ध कार्य किया है वहीं मेरे व मेरे साथ गये करीब 40 लोगों के खिला आईपीसी की धारा 188/332 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जो कि झूठ व निराधार है। इससे मेरे साथ गये लोगों की प्रतिष्ठा को आघात लगा है। उन्होंने कोतवाल ने अनुरोध किया कि झूठा मुकदमा लिखवाने वाले पर्यटन अधिकारी के खिलाफ न्याय संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय जिसमें बिना किसी विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र व प्राइवेट कंपी को हैलीकाप्टर सेवा का संचालन करने की अनुमति दी है। इस पर कोतवाल ने भरोसा दिलाया कि वह तहरीर के आधार पर जांच करेंगे व आगामी कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पालिका सभासद कुलदीप रौंछेला, दर्शन