पर्यटन नगरी को स्वच्छ बनाने में हिलदारी का कार्य प्रसंसनीय – गणेश जोशी।
मसूरी। पर्यटन नगरी में स्वच्छता के लिए देश का सबसे सुंदर व स्वच्छ हिल स्टेशन बनानेे के लिए कार्य कर रही हिलदारी संस्था के तीन वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी को स्वच्छ रखना व उसमें सहयोग करना सभी की जिम्मेदारी है। कुलड़़ी स्थित एक होटल के सभागार में हिलदारी के तीन वर्ष होने पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मूसरी को सजाने में संवारने में हिलदारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता इसके लिए हिलदारी बधाई की पात्र है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगर निगमों व पालिकाओं में पर्यावरण मित्रों की संख्या लगातार कम हो रही है नई भर्ती नहीं हो रही व संविदा पर भी रोक लगी है ऐसे में स्वच्छता को बनाये रखना एक चुनौती बन गया है। लेकिन ऐसे में ऐसी संस्थाएं ही हैं जो सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी का नाम पूरे विश्व में हैं ऐसे में मसूरी को साफ रखने की जिम्मेदारी केवल नगर पालिका पर ही नहीं है बल्कि सभी की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित करने में प्लास्टिक का बड़ा हाथ रहा है जिसके कारण अधिकतर नाले खाले चाल बंद हो चुके हैं इसलिए प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए। लाइब्रेरी स्थित गाड़ीखाना को नगर पालिका ने बंद किया यह बड़ी उपलब्धि है वहीं इसके सौदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ 90 लाख रूपये स्वीकृत करा वहां का सौदर्यीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इन स्वच्छता कर्मियों ने जो कार्य किया वह अति सराहनीय रहा अगर सरकार के भरोसे रहते तो यह पूरा नहीं हो पाता। उन्होंने इस मौके पर कीन संस्था को एक वाहन देने की भी घोषणा की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से गत तीन वर्षो में शहर की सफाई का कार्य किया वह अति सराहनीय है और उसकी बदौलत मसूरी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। यह गर्व की बात है। इसी के तहत अब शहर में तीन टन कूड़ा एकत्र किया जाता है जबकि पहले यह बीस टन था वहीं गाड़ीखाना को बंद किया जो कि कूड़ा डंपिंग स्थल था व ब्रिटिश काल से चल रहा था। अब कीन संस्था के सहयोग से घर घर से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। पहले मसूरी 524 नंबर पर देश में स्वच्छता के क्षेत्र में था जो अब 94वें स्थान पर है और आने वाले समय में इसमें सुधार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालिका पूरी मसूरी सहित मैगी प्वांइट तक का कूड़ा एकत्र कर रही है। और जो हिलदारी ने किया उसे और आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने इस मौके पर डेना क्राइडर को भी याद किया जिन्होंने कीन संस्था के माध्यम से शहर की सफाई की चिंता की व इस कार्य को शुरू किया। इस मौके पर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट नेस्ले इंडिया संजय खजूरिया ने वर्चुअली बैठक में प्रतिभाग किया। इस मौके पर रिसिटी से मेहा लहिरी, अखिलेश मोहन, शशि कुमार, चारू मदान, स्त्री मुक्ति संगठन मुंबई की अध्यक्ष ज्योति महापशेकर, बबीता, कल्पना अंधारे, हिलदारी के प्रबंधक अरविंद शुक्ला, कीन की सचिव सुनीता कुंडले, सुनील पंवार, अशोक कुमार, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, दर्शन रावत, जसबीर कौर, मनीषा खरोला, सरिता पंवार, जसोदा शर्मा, प्रताप पंवार, गीता कुमाई, सतीश ढौडियाल, पुष्पा पडियार चंद्रकला सयाना, रजत अग्रवाल, रूबीना अंजुम, राजेश्वरी नेगी, चंद्रकला सयाना, अनुज तायल, राजश्री रावत, कमल राजपूत, वैभव, किरण, दीपक लीला, बबीता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।