FeaturedUttarakhand News
पर्यटन नगरी में कड़ाके की सर्दी के बाद भी मतदान करने आये मतदाता।


जिसका पता आगामी 10 मार्च को मतगणना के बाद पता चल सकेगा कि जनता ने किस पर भरोसा किया है।
मतदान केद्र पर मतदान करने वाले सभी लोगों का तापमान लिया जा रहा था व जिनके पास मास्क नहीं थे उनको सेनेटाइज करने के बाद मास्क दिए जा रहे है। वहीं सामाजिक दूरी का भी पूरी तरह पालन किया गया व मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षा बल के जवान मतदाताओं को दो गज की दूरी पर खड़े होने के लिए प्रयास करते रहे जिसका पालन भी किया गया।