FeaturedNational NewsUttarakhand News

पर्यटन मंत्री को सौंपा विज्ञापन होटल मालिक लीज धारकों पर बना रहे हैं किराए का दबाव

Uttarakhand Hotel Lease Owners Association के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज को दिया ज्ञापन।
देहरादून, आज 15 जुलाई को Uttarakhand Hotel Lease Owners Association के होटल मालिको ने अपनी समस्याओं को देखते हुए आज कैबिनेट मंत्री माननीय श्री सतपाल जी महाराज को ज्ञापन देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के चलते होटल व्यवसाय को बहुत खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।क्योकि कोरोना महामारी के चलते पर्यटक नही पहुंच रहे हैं।जिसकी वजह से कर्मचारियों की सैलरी भी नही निकल पा रही है।और उस पर बिजली,पानी,व सीवर टैक्स का भुगतान करना पड़ रहा है।जिसकी वजह से होटल स्वामियों पर आय का संकट खड़ा हो गया है।
ज्यादातर होटल लीज पर हैं और होटल भवन स्वामी बन्द होटलों का किराया मांग रहे हैं और परेशान कर रहे हैं।
Uttarakhand Hotel Lease Owners Association के अध्यक्ष श्री मुकुल गुप्ता ने कहा की सरकार से उम्मीद करते हैं कि हमे 1 साल तक बिजली,पानी,ओर सीवर के बिलों में छूट सहित एक साल तक होटल भवन के किराए में छूट दी जाए।और सरकार से मांग की है कि होटल मालिकों को आर्थिक लाभ दिया जाए व सरकार की गाइड लाइन के तहत भी अगर किसी कर्मचारी को कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इसमें होटल मालिक की कोई जिम्मेदारी नही होगी।और सरकार कर्मचारी का पूरे इलाज का खर्चा उठाये।उन्होंने पर्यटन मंत्री उतराखण्ड माननीय श्री सतपाल जी महाराज को ये भी बताया कि पर्यटकों द्धारा होटल बुक कराने पर जी एस टी में कोरोना महामारी तक छूट दी जाए ताकि पर्यटकों को लाभ मिल सके।ज्ञापन देने अध्यक्ष मुकुल कुमार गुप्ता, सेक्रेटरी मुकूल सूरी, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, हरदेव सिंह, राबिन जी व अन्य लोग शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button