FeaturedNational NewsUttarakhand News
पहाड़ों की रानी मसूरी में हल्का हिमपात, धनोल्टी, बुरांसखंडा में जमकर हुआ हिमपात सैलानियों के लिए खुशी की लहर

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का दूसरा हल्का हिमपात होने के बाद मसूरी में अच्छी बर्फबारी हुई जबकि बुरांशखंडा व धनोल्टी में अच्छा हिमपात हुआ। हिमपात का पता लगने पर बडी संख्या में पर्यटकों ने धनोल्टी बुरांशखंडा का रूख किया व जमकर हिमपात का आनंद लिया।
पर्यटन नगरी में कल रात से ही मौसम खराब हो गया था कल से अच्छा हिमपात शुरू हुआ लेकिन यह उंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा में ही जमकर हिमपात हुआ, लेकिन वही दूसरी ओर धनोल्टी व बुरांश खंडा सहित सुरकंडा व नाग टिब्बा में
जमकर हिमपता हुआ व पर्यटको ने हिमपात का जमकर आनंद लिया। हिमपात देखने आये पर्यटक बर्फ की फुहार से खासे उत्साहित नजर आये।