पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व।

पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का पर्व।
मसूरी। प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर मसूरी के सभी चर्चाे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही प्रभु यीशु मसीह के गीत गाए गए और ईसाई समुदाय के लोगों के साथ ही सभी धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस नाटक का मंचन भी किया गया। क्रिसमस को लेकर मसूरी के चर्चो को लाइटों से सजाया गया है।
क्रिसमस पर पर्व मैथोडिस्ट चर्च के पास्टर विवेक साइमन चंद ने कहा कि करोना गाइड लाइन का पालन करते हुए क्रिसमस का पर्व मनाया गया है। साथ ही प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की गई कि हमारा देश तरक्की करें और कोरोना महामारी से जल्द हमारे देश के साथ ही पूरे विश्व को निजात मिले। उन्होंने कहा कि कि आज चर्च में प्रार्थना सभा एवं प्रभु यीशु मसीह के गीत गाए गए और बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर शिफाली साइमन चंद ने बताया कि ईसाई समुदाय के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है और यह पर्व पूरे विश्व में बनाया जाता है तथा इस पवित्र दिन पर पूरे विश्व की शांति के लिए प्रार्थना की गई है। मसूरी के अन्य चर्चो में भी क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
ईसाई समाज के लोगों ने घरों को साफ सुथरा कर लाइटिंग की व क्रिसमस पर बनने वाले विशेष के केक को काटा व इस मौके पर बनने वाले पकवान परोसे। इस मौके पर सभी धर्म के लोगों ने ईसाई समाज के लोगों को क्र्रिसमस की बधाई दी। इस मौके पर प्रकाश चंद्र सिंह, प्रेम सिंह, हरीश मैसी, सुनील मणि, नीरज सिंह, अंकन एरिक, मनीष जॉन, जितेंद्र सिंह, अल्का सिंह, सीएम सिंह, रोजी प्रसाद, रश्मि सिंह, केविन सिंह, राजेदं्र यहूना, आदि मौजूद रहे।
क्रिसमस एवं नव वर्ष को सादगी के साथ मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी
मसूरी। राज्य सरकार द्वारा नयी कोरोना गाइड लाइन जारी करते हुए दिशा निर्देशित किया गया है कि क्रिसमस और नववर्ष पर आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए बड़े आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी होटल स्वामियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए कहां गया है।
नव वर्ष के कार्यक्रम को होटल परिसर में ही अधिकतम 100 व्यक्तियों की क्षमता के साथ रात्रि 10 बजे तक मनाने का निर्देश दिया गया है व कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं और यदि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मालूम हो कि क्रिसमस से लेकर नव वर्ष पर भारी संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो जाता है ऐसे में सभी को ऐहतियात बरतने करने के लिए कहा गया है। इन दिनों पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों की भारी आमद है और नव वर्ष पर पर्यटकों द्वारा एडवांस बुकिंग की गई है और नववर्ष पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है जिससे यहां के व्यापार में वृद्धि होती है। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि सभी होटल स्वामियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है साथ ही आने वाले पर्यटकों से आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने अथवा डबल डोज वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के बाद ही होटल में कमरा दिया जाए। साथ ही पूरे होटल को सैनिटाइज कर मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
वहीं दूसरी ओर क्रिसमस पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से मसूरी में रौनक लौट आयी है लेकिन कोई भी पर्यटक न ही मास्क लगा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंश का पालन कर रहा है। वहीं पुलिस व प्रशासन भी इस ओर कोई सख्ती नहीं कर रही है।